10 मोटिवेशनल कहानी छोटी सी BEST प्रेरणादायक मोटिवेशनल कहानी
मोटिवेशनल कहानी छोटी सी, प्रेरणादायक मोटिवेशनल कहानी, जबरदस्त मोटिवेशनल कहानी, सोच बदलने वाली कहानी, जीवन आधारित मोटिवेशनल कहानी, विद्यार्थी के लिए कहानी
वर्तमान के समय में हमारे द्वारा लिखे हुए यह प्रेरणादायक मोटिवेशनल कहानियां हैं जो देश, समाज और विश्व के हित में कल्याणकारी भावना को देखते हुए हमारे द्वारा प्रेम, करुणा, दया, सनातन धर्म से प्रेम, मानवता, भक्तिभाव, ईश्वर प्रेम और जानवरों से प्रेम इन सभी भावों को सर्वोपरि रखते हुए हमें एक अच्छे इंसान बनने को प्रेरित करने के उद्देश्य से हम यहाँ पर आपको कुछ बेहतरीन प्रेरणादायक मोटिवेशनल कहानियां बता रहे हैं जिसे आपको पढ़कर अपने जीवन में ग्रहण करके मोह माया से दूर रहकर मोक्ष की प्राप्ति को संभव बना सकें।
Friends… आप हमारे Telegram Channel से अवश्य जुड़ें यहाँ हर रोज नये English Grammar के Lesson से जुड़े प्रश्न और उत्तर और Images या PDF Version में सभी महत्वपूर्ण 10th, 12th, SSC, IPS, UPSSC, Banking परीक्षा में पूछे जाने वाले महत्वपूर्ण Study Content और साथ में GK Questions के बहुत सारे जानकारी उपलब्ध कराई जाती है जिससे आप अपने सफलता के लक्ष्य को बिना रुके प्राप्त कर सकें और साथ में प्रेरणादायक अनमोल वचन Motivational Videos भी उपलब्ध कराई जाती है।
यहाँ Click करें → Telegram Channel
BEST प्रेरणादायक मोटिवेशनल कहानी STORY 1
शोरगुल किस लिये ?
मक्खी एक हाथी के ऊपर बैठ गयी। हाथी को पता न चला मक्खी कब बैठी।
मक्खी भिनभिनाई की आवाज मे कहा… ‘भाई! तुझे कोई तकलीफ हो तो बता देना, वजन ज्यादा लगे तो खबर कर देना, मैं हट जाऊंगी।’ लेकिन हाथी को कुछ सुनाई न पड़ा।
फिर हाथी एक पुल पर से गुजरने लगा बड़ी पहाड़ी नदी थी, भयंकर गड्ढा था, मक्खी ने कहा कि ‘देखलो, दो हैं, कहीं पुल टूट न जाए!
अगर ऐसा कुछ डर लगे तो मुझे बता देना… ‘मेरे पास पंख हैं, मैं उड़ जाऊंगी।’
हाथी के कान में थोड़ी-सी कुछ भिनभिनाहट पड़ी पर उसने कुछ ध्यान न दिया।
फिर मक्खी के विदा होने का वक्त आ गया।
उसने कहा… ‘यात्रा बड़ी सुखद हुई, साथी-संगी रहे मित्रता बनी, अब मैं जाती हूं… कोई काम हो, तो मुझे कहना… तब मक्खी की आवाज थोड़ी हाथी को सुनाई पड़ी उसने कहा… ‘तू कौन है कुछ पता नहीं, कब तू आयी, कब तू मेरे शरीर पर बैठी, कब तू उड़ गयी, इसका मुझे कोई पता नहीं है। लेकिन मक्खी तब तक जा चुकी थी…
सन्त कहते हैं… ‘हमारा होना भी ऐसा ही है। इस बड़ी पृथ्वी पर हमारे होने ना होने से कोई फर्क नहीं पड़ता। हाथी और मक्खी के अनुपात से भी कहीं छोटा, हमारा और ब्रह्मांड का अनुपात है।
हमारे ना रहने से क्या फर्क पड़ता है? लेकिन हम बड़ा शोरगुल मचाते हैं। वह शोरगुल किसलिये है?
वह मक्खी क्या चाहती थी?वह चाहती थी कि हाथी स्वीकार करे, मैं भी हूँ… मेरा भी अस्तित्व है, वह कहना चाहती थी।
हमारा अहंकार अकेले नहीं जी सकता, दूसरे उसे मानें तो ही जी सकता है।
इसलिए हम सब उपाय करते हैं कि किसी भांति दूसरे उसे मानें, ध्यान दें! हमारी तरफ देखें और हमारी उपेक्षा न हो।
सन्त विचार- हम वस्त्र पहनते हैं तो दूसरों को दिखाने के लिये… स्नान करते हैं सजाते-संवारते हैं ताकि दूसरे हमें सुंदर समझें, धन इकट्ठा करते, मकान बनाते तो दूसरों को दिखाने के लिये… दूसरे देखें और स्वीकार करें कि हम कुछ विशिष्ट हैं, ना कि साधारण।
हम मिट्टी से ही बने हैं और फिर मिट्टी में मिल जाएंगे। हम अज्ञान के कारण खुद को खास दिखाना चाहते हैं वरना तो हम बस एक मिट्टी के पुतले हैं और कुछ नहीं।
अहंकार सदा इस तलाश में रहता है कि वे आंखें मिल जाएं, जो मेरी छाया को वजन दे दें।
शिक्षा :
“याद रखना चाहिए आत्मा के निकलते ही यह मिट्टी का पुतला फिर मिट्टी बन जाएगा इसलिए हमे झूठा अहंकार त्याग कर जब तक जीवन है सदभावना पूर्वक जीना चाहिए और सब का सम्मान करना चाहिए क्योंकि जीवों में परमात्मा का अंश आत्मा है।”
शोरगुल किस लिये ? (कहानी समाप्त)
।। सदैव प्रसन्न रहिये… जो प्राप्त है… वो पर्याप्त है ।।
इसे भी पढ़ें → 500 Anmol Vachan in Hindi
BEST मोटिवेशनल कहानी छोटी सी STORY 2
श्रेष्ठता
ठंड के मौसम में कुछ बंदर नयासर वन के पेड़ों की डाली पर ठिठुर रहे थे, तभी उनको पास में जुगनू उड़ता हुआ दिखाई दिया, बंदरों ने सोचा शायद यह आग की चिंगारी है।
उन्होंने उस जुगनू को पकड़ कर सुखी पत्तियों पर रगड़ना और फूँक मारनी शुरू की ताकि आग उत्पन्न हो और उनकी ठंड भागे, पर कुछ ही देर में वह जुगनू मर जाता है।
बगल की डाली पर बैठी अनवी चिड़िया ने बोला… अरे यह आग की चिंगारी नहीं, जो तुम लोग इससे आग निकाल रहे, यह तो एक जुगनू है।
क्या तुमने मुझे इसे खाते हुए नहीं देखा? यदि यह आग की चिंगारी होती तो मैं जल नहीं जाती?
तुम लोग बेकार की मेहनत कर रहे हो, इतना सुनते ही उन बंदरों को गुस्सा आ जाता है और वे चिड़िया को मार देते हैं।
ध्यान देने वाली बात यह है कि हमारी आधी ज़िंदगी ऐसे ही कई बेकार प्रयासों में बीत जाती है, कोई शीशे में अपना चेहरा देख कर अभिनेता बनने चल पड़ता है।
तो कोई गायक को देख कर गायक बनने का सोचने लगता है ऐसे बहुत से उदाहरण हैं, पर जीवन बीत जाता है और सफलता हाथ नहीं लगती, क्या हम आग की आशा में किसी ना किसी जुगनू को नहीं फूँक रहें जब चिड़िया ने बंदरों को समझाया तो… उन्होंने उसे गुस्सा हो के मार दिया उसी तरह हमारी ज़िंदगी में भी अगर हमें कोई कहता है कि जो तुम सपने देख रहे हो वो सही नहीं है तो क्या हमें भी गुस्सा नहीं आता?
अब एक बात बताईए कहा जाता है कि जब कोई किसी सपने के साथ कड़ी मेहनत करता है तो उसे सफलता जरूर मिलती है, वहीं दूसरी ओर यह बोला जाता है कि हर सपना सच नहीं होता तो हम क्या माने और क्या ना माने?
जब व्यक्ति को लगता है कि उसे किसी के सलाह की ज़रूरत नहीं और उसके लिए गए फैसले 100% सही हैं तो हाँ यह श्रेष्ठता की पहचान है, पर सिर्फ मैं ही सही हूँ यह अहंकार है।
कहानी के बंदरों ने चिड़िया को मारते समय यही बोला था कि हम इतने बड़े और ताकतवर हैं, हमें तुम्हारे सलाह की आवश्यकता ही नहीं।
इस झूठे भावना के कारण वे बंदर आज भी जुगनू को फूँक मार कर आग जलाने की कोशिश में ठिठुर रहें हैं।
शिक्षा :
“समय आने पर जुगनू और चिंगारी का अंतर समझना बहुत आवश्यक है। अपनी कीमत और योग्यता आपको समझनी हो।”
।। सदैव प्रसन्न रहिये… जो प्राप्त है… वो पर्याप्त है ।।
श्रेष्ठता (कहानी समाप्त)
वर्तमान के समय में हमारे द्वारा लिखे हुए यह प्रेरणादायक मोटिवेशनल कहानियां हैं जो देश, समाज और विश्व के हित में कल्याणकारी भावना को देखते हुए हमारे द्वारा प्रेम, करुणा, दया, सनातन धर्म से प्रेम, मानवता, भक्तिभाव, ईश्वर प्रेम और जानवरों से प्रेम इन सभी भावों को सर्वोपरि रखते हुए हमें एक अच्छे इंसान बनने को प्रेरित करने के उद्देश्य से हम यहाँ पर आपको कुछ बेहतरीन प्रेरणादायक मोटिवेशनल कहानियां बता रहे हैं जिसे आपको पढ़कर अपने जीवन में ग्रहण करके मोह माया से दूर रहकर मोक्ष की प्राप्ति को संभव बना सकें।
इसे भी पढ़ें → 500 Anmol Vachan in Hindi
इसे भी पढ़ें → प्रेरक अनमोल वचन
इसे भी पढ़ें → छोटे अनमोल वचन
इसे भी पढ़ें → सर्वश्रेष्ठ अनमोल वचन
इसे भी पढ़ें → महापुरुषों के अनमोल विचार
Friends… आप हमारे Telegram Channel से अवश्य जुड़ें यहाँ हर रोज नये English Grammar के Lesson से जुड़े प्रश्न और उत्तर और Images या PDF Version में सभी महत्वपूर्ण 10th, 12th, SSC, IPS, UPSSC, Banking परीक्षा में पूछे जाने वाले महत्वपूर्ण Study Content और साथ में GK Questions के बहुत सारे जानकारी उपलब्ध कराई जाती है जिससे आप अपने सफलता के लक्ष्य को बिना रुके प्राप्त कर सकें और साथ में प्रेरणादायक अनमोल वचन Motivational Videos भी उपलब्ध कराई जाती है।
यहाँ Click करें → Telegram Channel
दोस्तों आपसे मेरी Request है कि अगर आपको हमारी काफी मेहनत के बाद लिखी गई Article थोड़ा सा भी पसंद आता है आपको Helpful लगता है तो इसे अपने प्यारे दोस्तों के साथ Share जरूर करें ताकि उनका Time खोजबीन करने में Waste ना हो। आप सभी Article को पढ़कर मेरा हौसला बढ़ाने के लिए धन्यवाद।
10 मोटिवेशनल कहानी छोटी सी BEST प्रेरणादायक मोटिवेशनल कहानी
के इस Article में अगर आपको कोई जुड़े प्रश्न है तो आप हमें Comment Box में पूछ सकते हैं और ये Article आपको पसंद आया तो इसे आप अपने दोस्तों के साथ Share कर सकते हैं जिससे आपके दोस्त को भी ये Article समझने में मदद मिले।
THANK YOU… IF YOU LIKE THIS 10 मोटिवेशनल कहानी छोटी सी BEST प्रेरणादायक मोटिवेशनल कहानी PLEASE SHARE YOUR LOVELY FRIENDS…